दिसम्बर 02, 2025

अंचल अधिकारी रानेश्वर ने चौकीदारों को अपने बीट अन्तर्गत पड़ने वाले अवैध बालूघाटो, लकड़ी, कोयला परिवहन एवं अवैध डंपिंग को रोकथाम करने का निदेश दिया ।

October 07, 2025
1Min Read
34 Views

अंचल अधिकारी रानेश्वर ने चौकीदारों को अपने बीट अन्तर्गत पड़ने वाले अवैध बालूघाटो, लकड़ी, कोयला परिवहन एवं अवैध डंपिंग को रोकथाम करने का निदेश दिया ।

अंचल अधिकारी रानेश्वर  ने चौकीदारों को अपने बीट अन्तर्गत पड़ने वाले अवैध बालूघाटो, लकड़ी, कोयला परिवहन एवं अवैध डंपिंग को रोकथाम करने का निदेश दिया ।

रिपोर्टर शुभंकर नन्दन दुमका झारखंड 

झारखंड की  उपराजधानी दुमका जिले के रानीश्वर अंचल सभागार में अंचल अधिकारी रानेश्वर ने  किया बैठक । बैठक अंचल अधिकारी सादा नुसरत की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में हुआ  । बैठक रानेश्वर, थाना/टोंगरा, थाना के सभी चौकीदारों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिसमें अपने बीट अन्तर्गत पड़ने वाले अवैध बालूघाटो, लकड़ी, कोयला परिवहन एवं अवैध डंपिंग को रोकथाम करने का निदेश दिया । साथ ही अपने बीट के अन्तर्गत पड़ने वाले सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त रखा जाय। चौकीदार अपने-अपने क्षेत्रो में अपराध तथा अन्य सदिग्ध गतिविधियों की सूचना अंचल अधिकरी व थाना प्रभारी, रानेश्वर/टोंगरा को उपलब्ध कराएँगे। जमीन विवाद, वज्रपात, अतिवृष्टी, मृत्यु/घायल, जल जमाव, सड़क हादसा एवं अन्य आपदा की सूचना उपलब्ध करायेगें। बैठक में उपस्थित अंचल नाजिर को निदेश गया कि सभी चौकीदार का वेतन विसंगति कार्य एवं 10/20/30 वर्ष के वाद मिलने वाली प्रौन्नेति ACP/MACP का लाभ नहीं मिल पाया है। उन चौकीदारो का ACP/MACP की विवरणी तैयार कर जिला सामान्य शाखा को अग्रसारित किया जाय।

Images :

Leave a Comment
logo-img SN NEWS

All Rights Reserved © 2025 SN NEWS