झारखंड के उपराजधानी दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड में सीएसपी संचालकों द्वारा गरीब बेसहारा लाभुकों को लूटने का सिलसिला लगातार सुर्खियों में बना रहता है| गुरुवार को एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ है|
विधवा आदिवासी महिला के अबुआ आवास का बीस हजार रू गबन करने के फिराक में था सीएसपी संचालक
रिपोर्टर शुभंकर नन्दन दुमका झारखंड
झारखंड के उपराजधानी दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड में सीएसपी संचालकों द्वारा गरीब बेसहारा लाभुकों को लूटने का सिलसिला लगातार सुर्खियों में बना रहता है| गुरुवार को एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ है|
सालतोला पंचायत की आदिवासी विधवा महिला खैपरील हेंब्रम ने एसबीआई रंगालिया के सीएसपी संचालक पर अबुआ आवास का 20 हजार रुपया गबन करने का आरोप लगाते हुए सालतोला पंचायत के मुखिया से पैसा दिलाने की गुहार लगायी| उसने बताया कि अबुआ आवास के दूसरा किस्त का 50 हजार रु निकासी करने के लिए सीएसपी संचालक के पास गयी थी| सीएसपी संचालक ने अंगूठा लगवाकर उसे मात्र 30,000 दिया|
सीएसपी संचालक ने बाकी का बीस हजार देने से इंकार करते हुए कहा कि आपके अकाउंट में आवास का पैसा खत्म हो चुका है| लाभुक खैपरील हेंब्रम ने पूरी घटना मुखिया को बताकर न्याय की गुहार लगायी|
विधवा आदिवासी महिला की आपबीती सुनकर मुखिया और पंचायत सचिव सीएसपी रंगालिया के संचालक मोइनुद्दीन अंसारी के यहां पहुंचकर उससे पूछताछ की| इस दौरान सीएसपी संचालक ने कहा कि पैसा अकाउंट में है| जब मुखिया ने कहा कि पासबुक प्रिंट कर दीजिए तब उसने बहाना बनाया कि मशीन खराब है| मुखिया व पंचायत सचिव के दबाव देने पर उसने पैसा निकासी की बात स्वीकार करते हुए बाकी का बीस हजार लाभुक को वापस कर दिया। बहरहाल मुखिया व पंचायत सचिव की तत्परता से गरीब व विधवा आदिवासी महिला को तो अबुआ आवास का पैसा मिल गया लेकिन प्रखंड में और भी कई सीएसपी संचालक है जो लगातार गरीबों का हक छीनने में लगे हैं|
Recommended Post
उपायुक्त ने आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दुमका पुलिस ने अपहरण मामले का किया उद्भेदन ।
All Rights Reserved © 2025 SN NEWS
Leave a Comment